भाजपा जिला कार्यालय पर गांव चलो अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी ने 'गांव चलो अभियान' की समीक्षा बैठक की। जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्र ने कहा कि कार्यकर्ताओं को 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक गांवों में 8 से 10 घंटे बिताना होगा।...

शाहजहांपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्र एवं महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने गांव चलो अभियान की समीक्षा बैठक की। जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्र ने कहा कि सीट से नेतृत्व द्वारा 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई थी, इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को अपने आवंटन शक्ति केंद्र के गांव में 8 से 10 घंटे का प्रवास करना है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कार्यक्रम नहीं हो पाए हैं वहां पर शनिवार और इतवार को कार्यक्रम अवश्य हो जाएं। महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा लाभार्थियों से मुलाकात कर उनसे बात कर रहे हैं साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।