Candlelight Vigil for Innocent Victims of Terror Attack in Pahalgam पहलगाम में मारे गए लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCandlelight Vigil for Innocent Victims of Terror Attack in Pahalgam

पहलगाम में मारे गए लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी

Shahjahnpur News - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल जलाए गए। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और अखिल भारतीय नौजवान सभा ने बैठक में सुरक्षा पर चिंता जताई। जिला मंत्री नीलकमल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में मारे गए लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय पर अखिल भारतीय नौजवान सभा व ई रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला मंत्री नीलकमल विजयी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर विरोध प्रकट करते हुए कहा कि, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद पाकिस्तानी आतंकवादी हमारे देश में घुस आते हैं। और अपने काम को अंजाम देकर आसानी से चले जाते है। आज हमारे देश की सुरक्षा जिसका लोहा पूरी दुनिया में माना जाता है, वह अचानक इतनी कमज़ोर कैसे हो गयी। उन्होने कहा कि, जिन लोगों ने इस खौफनाक मंजर को अंजाम दिया है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये मौत की सजा दी जाये। और हमारी सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर उनकी खामियों को दूर किया जाये, ताकि भविष्य में कोई और आतंकवादी देश के ऊपर दोबारा हमला करने की हिम्मत न कर सके। सभा में सुरेश कुमार, राम शंकर लाल, मोहम्मद सलीम, नील कमल विजई, अरविंद, विपिन, राधा रमण, सोनू राजपूत, अवनीश आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।