सफाई महाअभियान में वार्ड को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें
Shahjahnpur News - महानगर के वार्ड भारद्वाजी में पार्षद सीमा सारस्वत ने सफाई का महाअभियान शुरू किया। उन्होंने गुरुद्वारा, चौकसी और फूलमती मंदिर जैसे क्षेत्रों में सफाई कर्मियों के साथ मिलकर सफाई की। पार्षद ने जनता से...

महानगर के वार्ड भारद्वाजी में पार्षद सीमा सारस्वत ने गुरुद्वारा, चौकसी, फूलमती मंदिर, भाटनटोला आदि क्षेत्रों में जाकर सफाई का महाअभियान अपनी देखरेख में चलावाया। उन्होंने जनता से भी सफाई कर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार और सफाई में सहयोग करने की अपील की। सफाई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। पार्षद ने वार्डवासियों से अनुरोध किया कि सफाई के महाअभियान में अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के इस कार्य में अपना योगदान दें और वार्ड ही नहीं पूरे शहर को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी दें। यदि कोई सफाई कर्मी आपके घर के पास झाड़ू लगाने या कूड़ा उठाने नहीं आता है, तो उसकी जानकारी तुरंत हमे दे। सफाई और गंदगी के मामले में बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इस दौरान पार्षद ने वार्ड के कई लोगों से मिलकर उनके सुझाव भी सुने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।