Drunken Father Kills Son in Shahjahanpur Arrested After Confession पत्नी को सबक सिखाने को पिता ने मासूम बेटे को गला दबा कर मार डाला, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDrunken Father Kills Son in Shahjahanpur Arrested After Confession

पत्नी को सबक सिखाने को पिता ने मासूम बेटे को गला दबा कर मार डाला

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के जलालाबाद के हरेवा गांव में एक शराबी पिता ने अपनी पत्नी के मायके से न लौटने पर अपने सात वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय, बच्चे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 26 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी को सबक सिखाने को पिता ने मासूम बेटे को गला दबा कर मार डाला

शाहजहांपुर के जलालाबाद के हरेवा गांव में पत्नी के मायके से न आने पर शराबी ने अपने ही बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले में शराबी युवक के खिलाफ उसके ही भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हरेवा गांव निवासी विनोद की शराब की लत के कारण पूरा परिवार परेशान है। विनोद को सबक सिखाने के लिए उसकी पत्नी स्नेहलता डेढ़ माह पूर्व 10 माह के बेटे को साथ लेकर अपने मायके कलान स्थित काकोडा गांव चली गई थी। वहीं, विनोद का सात साल का बड़ा बेटा नितेश अपनी दादी के पास था। पत्नी के मायके जाने के बाद भी विनोद की शराब की लत नहीं छूटी, जिससे पत्नी ने सुसराल आने से साफ इंकार कर दिया था। गुरुवार रात भी विनोद ने पत्नी को फोन कर वापस लौट आने के लिए मनाने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन पत्नी ने कहा कि अब वह कभी वापस नहीं आएगी। इस बात ने विनोद के मन में गुस्से को और भड़का दिया। शुक्रवार शाम चार बजे सात वर्षीय नितेश को भूख लगी तो उसने अपनी दादी सावित्री से रोटी बनाने को कहा। इसी दौरान विनोद भी आ गया और वह बेटे नितेश को बिस्कुट दिलाकर कमरे में लेकर चला गया। कुछ देर बाद दादी ने पोते नितेश को आवाज दी। बाद में विनोद बदहवास होकर कमरे से निकला और रोते हुए कहा कि गलती से उसके बेटे की गर्दन से उसका पैर दब गया, जिससे उसके बेटे की मौत हो गई। यह सुनकर बच्चे की दादी सावित्री, चाचा विवेक व ग्राम प्रधान अजय सहित ग्रामीण कमरे की और दौड़ पड़े। सात वर्षीय बच्चे का शव देखकर ग्रामीणों में आक्रोश भर गया। ग्रामीणों ने आरोपी विनोद की पिटाई भी की। पिटाई के बाद विनोद ने बताया कि पत्नी को सबक सिखाने के लिए उसने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले में छोटे भाई ने आरोपी विनोद के खिलाफ तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।