कहासुनी को लेकर युवक को लाठी डंडों से पीटा
Shahjahnpur News - पुरानी कहासुनी के चलते चार लोगों ने एक युवक को लाठी डंडों से मारा। जब युवक की मां उसे बचाने आई, तो उन्हें भी पीटा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।

पुरानी कहासुनी को लेकर चार लोगों ने एक युवक को लाठी डंडों से मारा पीटा। बचाने आई उसकी मां को भी मारा पीटा पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बंडा के गांव बरीबरा निवासी सत्यम सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले मेरी गांव देवकली निवासी अक्षय सिंह, ओमवीर सिंह कुछ कहा सुनी हो गई थी। उसी रंजिश को लेकर 23 अप्रैल की शाम को जब वह बंडा से घर जा रहा था, तभी करीब साढ़े दस बजे रात गांव देवकली पहुंचा तो शिवम सिंह व नन्हे सिंह उसे गालियां देने लगे। जब उसने विरोध किया तो, उक्त चारों लोगों ने उसे लाठी डंडों से मारा पीटा। बचाने आई उसकी मां मुनीषा देवी को भी मारा पीटा। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।