SDM Durgesh Yadav Removes Encroachments at Baba Parshuram Temple for Beautification Project जलालाबाद में चली जेसीबी,हटाया अतिक्रमण, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSDM Durgesh Yadav Removes Encroachments at Baba Parshuram Temple for Beautification Project

जलालाबाद में चली जेसीबी,हटाया अतिक्रमण

Shahjahnpur News - नगर के बाबा परशुराम मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य में बाधा डालने वाले अतिक्रमण को उपजिलाधिकारी दुर्गेश यादव के नेतृत्व में हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच नोकझोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 26 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
जलालाबाद में चली जेसीबी,हटाया अतिक्रमण

नगर के बाबा परशुराम मंदिर स्थित सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण को उपजिलाधिकारी दुर्गेश यादव के नेतृत्व में जेसीबी से हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों से मकान तोड़ने को लेकर हुई नोकझोक भी हुई, परंतु पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण कारियों को बलपूर्वक हटा कर अपना चालू रखा। मोहल्ला खेड़ा स्थित बाबा परशुराम मन्दिर के रास्ते से स्वंय अतिक्रमण हटाने के लिए अंतिम चेतावनी जारी होने के बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से नाराज एसडीएम दुर्गेश यादव, तहसीलदार पैगाम हैदर की अध्यक्षता में बलपूर्वक अतिक्रमण हटा दिया गया।अतिक्रमण मं किसी तरह की समस्या न हो उसके लिए अल्हागंज, मिर्जापुर, कलान, मदनापुर सहित कांट पुलिस को मौके पर मौजूद रही। इसके बाद अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया गया। इस दौरान कई अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।