Demand for Underpass at Eastern Highway Junction After Fatal Accidents हाईवे पर अंडरपास की मांग को लेकर सभासदों ने काटा हंगामा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDemand for Underpass at Eastern Highway Junction After Fatal Accidents

हाईवे पर अंडरपास की मांग को लेकर सभासदों ने काटा हंगामा

Shahjahnpur News - तिलहर में पूर्वी हाईवे चौराहे पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर सभासदों ने एसडीम को ज्ञापन सौंपा। सड़क दुर्घटनाओं के बाद लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। सभासदों ने एनएचएआई के अधिकारियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर अंडरपास की मांग को लेकर सभासदों ने काटा हंगामा

तिलहर,संवाददाता। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पूर्वी हाईवे चौराहे पर अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर सभासदों ने एसडीम रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। सभासदों ने एनएचएआई के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में मां पुत्री की हुई मौत के बाद लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई थी। शनिवार को सभासद दिलीप सक्सेना अक्कू एवं अभिषेक सिंह के नेतृत्व में कई सभासद एवं समाजसेवी कोतवाली गेट पर एकत्र हुए। सभासद संदीप रस्तोगी ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक पूर्वी तिराहे पर अंडर पास नहीं बन सका है जिस कारण बीते कुछ महीनो में ही कई लोगों की मौत हो चुकी है।

सभासद अभिषेक सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के लिए एनएचएआई के अधिकारी जिम्मेदार है इसलिए सड़क दुर्घटनाओं का मुकदमा इन अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराया जाए। सभासद अमित लोधी राकी ने कहा कि जल्द ही अंडरपास निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो वह लोग आंदोलन करेंगे। इस दौरान प्रवेंद्र यादव, अभिषेक सिंह, अमित लोधी, संदीप रस्तोगी, अब्दुल सादिक, रेशनवती, हितेश गुप्ता रिंकू, शानू हुसैन, आसिफ खान छोटू, कुमार गौरव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।