जल संचय बैठक में एक्सईएन सिंचाई अनुपस्थित, निलंबन के आदेश जारी
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में वर्षा जल संचय की बैठक में एक्सईएन सिंचाई राजू मिश्रा की अनुपस्थिति से डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह नाराज हुए। उन्होंने तत्काल निलंबन का आदेश दिया और प्रमुख सचिव को पत्र भेजने के निर्देश...
शाहजहांपुर। वर्षा जल संचय जैसी महत्वपूर्ण बैठक में जिम्मेदार अफसर अधिशासी अभियंता सिंचाई राजू मिश्रा की अनुपस्थिति से डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह का पारा चढ़ गया, उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक्सईएन सिंचाई के निलबंन का आदेश करते हुए विभागीय कार्यवाही को प्रमुख सचिव को पत्र भेजने को निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए डीएम ने मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना वर्षा जल संरक्षण व रिचार्ज के महत्व के दृष्टिगत शासकीय व अर्द्धशासकीय भवनों पर रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के प्रस्तावों पर चर्चा की। डीएम ने वर्षा जल संचय मानकों की जानकारी लेते हुए सहायक अभियंता लघु सिंचाई को कहा कि पहले के बने वर्षा जल संचय की जांच कर ली जाए कि वह सही से कार्य कर रहे हैं या नहीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, कस्तूरबा एवं माध्यमिक विद्यालयों के बिल्डिंगों सहित सामुदायिक एवं वन स्टाफ सेंटर सहित आदि बिल्डिंगों पर वर्षा जल संचय सिस्टम बनाया जाए। सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि वर्षा जल संचय सिस्टम बनाने का कार्य समय से पूर्ण हो। सीडीओ डा. अपराजिता सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेशराम, सहायक अभियंता लघु सिंचाई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।