Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFarmer Threatened After Buying Tractor Legal Action Taken in Lakhimpur Kheri
ट्रैक्टर एजेंसी मालिक के खिलाफ दी तहरीर
Shahjahnpur News - पुवायां के गुरुदेव सिंह ने खुटार रोड स्थित एजेंसी से ट्रैक्टर खरीदा था, जिसमें उन्होंने 8 लाख रुपए दिए थे। जब उन्होंने कागजात मांगे, तो एजेंसी के मालिक ने उन्हें धमकाया। अब उन्होंने कोतवाली में तहरीर...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 28 March 2025 05:18 AM

पुवायां। लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र के बसलीपुर गांव के रहने वाले गुरुदेव सिंह ने पुवायां कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने नगर की खुटार रोड स्थित एजेंसी से एक ट्रैक्टर खरीदा था। जिसके पांच लाख रुपए बैंक के द्वारा और तीन लाख रूपये नगद देकर ट्रैक्टर लिया था। इसके बाद कई बार कागज मांगे लेकिन एजेंसी के मालिक और मैनेजर टरकाते रहे। गुरुवार को वह एजेंसी पर ट्रैक्टर के कागज लेने गए, तो वहां एजेंसी पर बैठने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें धमकाया और कहा दोबारा यहां मत आना पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।