गोवंशीय पशुओं से निजात दिलाने के लिए दिया ज्ञापन
Shahjahnpur News - तिलहर में भारतीय कृषक दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शासन की लापरवाही के कारण किसान आवारा गोवंश से परेशान हैं। उन्हें रात भर अपनी फसल की रक्षा के लिए...

तिलहर। भारतीय कृषक दल के कार्यकर्ताओं ने आवारा गोवंशीय पशुओं से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम जीत सिंह को सौंपा।
बुधवार को दल के प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शासन द्वारा लगातार गौ वंश को संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं उसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही के चलते पूरे क्षेत्र में बेसहारा गोवंश से किसान परेशान है। पूरी पूरी रात उन्हें फसल की रखवाली के लिए खेतों में गुजारनी पड़ती है। ज्ञापन पर प्रमोद कुमार यादव, रजनीश यादव, नेत्रपाल, सदा राम, वेदराम, रूप राम यादव, सर्वेश, राजकुमार, देवेंद्र आदि के हस्ताक्षर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।