Fire Destroys 10 Acres of Wheat Crop Due to Electric Short Circuit in Banda बंडा के खखराबुजुर्ग गांव में 60 बीघा गेहूं की फसल हो गई राख, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFire Destroys 10 Acres of Wheat Crop Due to Electric Short Circuit in Banda

बंडा के खखराबुजुर्ग गांव में 60 बीघा गेहूं की फसल हो गई राख

Shahjahnpur News - बंडा क्षेत्र के खखरा बुजुर्ग गांव में बिजली के तारों के टकराने से आग लग गई, जिससे 10 एकड़ गेहूं की फसल राख हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 12 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
बंडा के खखराबुजुर्ग गांव में 60 बीघा गेहूं की फसल हो गई राख

बंडा, संवाददाता। बिजली के तारों के टकराने से निकली चिंगारी की वजह से आग 10 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल राख हो गई। नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है, जिन किसानों की फसल राख हो गई, वह किसान फूट फूट कर रोते रहे।

बंडा क्षेत्र के गांव खखरा बुजुर्ग में किसानों के खेतों से हाई वोल्टेज लाइन निकली हुई है, जिसके तार काफी पुराने व जर्जर हो चुके हैं, वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि शनिवार सुबह बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी लाइन को ठीक कर रहे थे और उन्होंने बाद में बिजली चालू कर दी, जिससे लाइन के तारों से शॉर्ट सर्किट होने लगा, शॉर्ट सर्किट होने की वजह से निकली चिंगारी से अफसर अली के करीब 12 बीघा गेहूं राख हो गए, इसी गांव के तालिब अली के करीब तीन एकड़ गेहूं राख हो गए। वहीं जलील खां के करीब 8 बीघा गेहूं, कालिव अली के 12 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। वहीं तिलकराम की एक एकड़ गेहूं की नरई भी राख हो गई। सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन 2 घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी, यदि फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते मौके पर पहुंच जाती तो शायद ग्रामीणों का इतना नुकसान न होता, ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया, ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।