मातृत्व दिवस उद्देश्य के समर्थन में सहयोगी भूमिका अदा करने की शपथ
Shahjahnpur News - इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस पर महिलाओं की बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य गर्भावस्था, प्रसव और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। महिलाओं ने...

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस पर सीएमओ प्रांगण स्थित मीटिंग हॉल में महिलाओं की बैठक आयोजित की। जिसमे रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव डा.विजय जौहरी ने हुए बताया कि भारत सरकार ने 2003 को कस्तूरबा गांधी वर्षगांठ 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के रूप में घोषित किया था। जिसका उद्देश्य गर्भावस्थ, प्रसव और गर्भाती महिलाओं स्वास्थ्य के संबंधी सेवाओं के प्रति जागरूक करना है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। महिलाओं को प्रेगनेंसी दौरान होने वाली कठिनाइयों और उनसे कैसे लड़ा जाए इसके लिए जागरूक करना है। इंडिया रेड क्रॉस सोसायटी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएमओ के सहयोग में स्वास्थ विभाग से संबंधित समस्याओं पर अपना सहयोगी भूमिका का निर्वाह कर रही है। बैठक में महिलाओं ने मातृत्व दिवस की उद्देश्य के समर्थन में अपनी सहयोगी भूमिका अदा करने की शपथ ली। महिलाओं ने उक्त समस्या का समाधान के लिए सहयोग की इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के प्रति सहयोगी भूमिका अदा करने का संकल्प लिया। बैठक में पातीराम दीक्षित ने मातृत्व के स्वास्थ के प्रति देखभाल के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान प्रेमलता वर्मा, पारुल गुप्ता, नेहा,शशि,नीलम भटनागर,अपर्णा,ज्योति, मीरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।