Intensive Checking Campaign Against Overloaded and Unauthorized Vehicles in Bareilly अभियान चलाकर 8 वाहन सीज, 25 के काटे चालान, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIntensive Checking Campaign Against Overloaded and Unauthorized Vehicles in Bareilly

अभियान चलाकर 8 वाहन सीज, 25 के काटे चालान

Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में, परिवहन और ट्रैफिक पुलिस ने बरेली में ओवरलोड और अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ शान्ति भूषण पाण्डेय ने विभिन्न मार्गों पर चेकिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 23 April 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
 अभियान चलाकर 8 वाहन सीज, 25 के काटे चालान

शासन से मिले निर्देशन के क्रम में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में परिवहन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा ओवरलोड व अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मुख्यालय द्वारा ओवरलोडिंग एवं अनाधिकृत संचालन की रोकथाम को अर्न्तजनपदीय चेकिंग चलाई गई। जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन शान्ति भूषण पाण्डेय द्वारा बरेली जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग की गई। जिसमें थाना बहेड़ी में 3 ट्रैक्टर, फतेहगंज पूर्वी में 4, रिठौरा व अहिलादपुर चौकी में 1-1 ओवरलोड वाहन कुल 8 वाहन सीज किए गये तथा 25 अन्य वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई। एआरटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में भी निरंतर प्रयास कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जन जागरुक किया जा रहा है। जिससे कि सड़क दुर्घटनाएं कम हो और लोग सुरक्षित घर पहुंच सके। इसमें आप सभी का सहयोग भी जरूरी है। तभी अभियान सफल हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।