जमीन के विवाद में फौजी ने चाचा को गोली मारी, रेफर
Shahjahnpur News - कांट में तीन बीघा जमीन के विवाद में एक रिटायर फौजी गजेंद्र यादव ने अपने 75 वर्षीय चाचा शिशुपाल को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। शिशुपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। पुलिस...

कांट। तीन बीघा जमीन के विवाद में एक रिटायर फौजी ने अपने सगे चाचा को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। घटना में फौजी का चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी फौजी को रिवाल्वर के समेत गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि, आरोपी फौजी शराबी किस्म का व्यक्ति है। इलाके के जरावन गांव में शुक्रवार शाम चार बजे रिटायर फौजी गजेंद्र यादव ने आम के बाग में अपने 75 वर्षीय सगे चाचा शिशुपाल यादव को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी।
शिशुपाल को गोली कमर में लगी जिससे वह तड़पकर मौके पर ही गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएससी पर पहुंचाया, जहां से उसे शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। शिशुपाल की गम्भीर हालात देखते हुए डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। गोली मारने के बाद आरोपी फौजी मौका पाकर फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने दो घंटे के अंदर ही आरोपी गजेंद्र यादव को दवोच लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रिवाल्वर भी बरामद कर लिया गया है। बताया जाता है कि, घायल शिशुपाल अविवाहित है। इसलिए वह अपने भतीजे गजेंद्र के साथ ही रहता था। शिशुपाल के हिस्से में तीन बीघा जमीन है। गजेंद्र के शराब पीने और उसके चाल चलन ठीक ना होने के कारण शिशुपाल कुछ दिनों से अपने भाई के साथ रहने लगे। इसलिए गजेंद्र को शक हुआ कि, अपने हिस्से के तीन बीघा जमीन शिशुपाल अपने भाई का नाम ना कर दे, इसके चलते बाग में गजेंद्र और उसके चाचा शिशुपाल विवाद हो गया। इस पर गजेंद्र ने अपने चाचा को गोली मारकर घायल कर दिया। ===== = वर्जन सीओ सदर प्रियांक जैन शिशुपाल अविवाहित था, वह अपने भाई के साथ रहता था, उसके हिस्से तीन बीघा जमीन थी, जमीन के विवाद में गजेंद्र ने चाचा शिशुपाल को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। घायल को लखनऊ रेफर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।