Suspended SE for Misconduct and Equipment Damage after Smart Meter Installation in Shahjahanpur हाई बोल्टेज से फुंके सीडीओ के उपकरण, अभद्रता करने पर एसई निलंबित, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSuspended SE for Misconduct and Equipment Damage after Smart Meter Installation in Shahjahanpur

हाई बोल्टेज से फुंके सीडीओ के उपकरण, अभद्रता करने पर एसई निलंबित

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर, संवाददाता।सीडीओ के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के बाद हाई बोल्टेज में उपकरण फुंकने तथा सीडीओ से अभद्रता करने के मामले डीएम की रिपोर्ट पर शुक्र

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
हाई बोल्टेज से फुंके सीडीओ के उपकरण, अभद्रता करने पर एसई निलंबित

शाहजहांपुर, संवाददाता। सीडीओ के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के बाद हाई बोल्टेज में उपकरण फुंकने तथा सीडीओ से अभद्रता करने के मामले डीएम की रिपोर्ट पर शुक्रवार को मध्यांचल की एमडी रिया केजरीवाल ने निलंबित करते हुए गोंडा के देवीपाटन जोन में चीफ इंजीनियर के दफ्तर में संबद्ध कर दिया है। आठ अप्रैल को सीडीओ के सरकारी आवास पर स्मार्ट मीटर लगाने के बाद हाई बोल्टेज आने से उनके आवास के सभी उपकरण फुंक गए थे। सीडीओ द्वारा एसई जेपी वर्मा से बातचीत करने उनके द्वारा सीडीओ से अभद्रता करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। सीडीओ ने मामले की जानकारी डीएम को दी।

जिसके बाद डीएम ने संज्ञान लेते हुए डीएम ने एमडी को पत्राचार करते हुए कार्रवाई की मांग की। पत्र में बताया गया कि, एसई जेपी वर्मा का आम जनता तथा जनप्रतिनिधियों साथ भी अभद्रता की शिकायतें रही हैं। इसके साथ सांसद अरुण सागर ने एसई की भ्रष्टाचार की शिकायतें की गई थी। एमडी रिया केजरीवाल ने जारी किए गए पत्र में बताया कि, एसई जेपी वर्मा ने दोषी मानते हुए निलंबित की कार्रवाई की गई है। बता दें कि इससे पहले भी दो बार एसई जेपी वर्मा का अन्य स्थान पर ट्रांसफर किया गया था, लेकिन बताया जा रहा कि, मंत्री के पत्र जाने के बाद उनका ट्रांसफर रोक गया था। बरेली के चीफ इंजीनियर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि, एसई की कई शिकायतें रही थीं। एमडी ने निलंबित कर दिया है। ====== बहादुरगंज डिवीजन के एक्सईएन को दिया चार्ज = एसई के निलंबित होने के बाद बरेली चीफ इंजीनियर राघवेंद्र सिंह ने बहादुरगंज डिवीजन के एक्सईएन जागेश कुमार को चार्ज दिया गया है। दूसरे एसई के आने तक एक्सईएन के पास ही चार्ज रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।