बंडा के आलमपुर के खेतों में घूमता दिखाई दिया बाघ
Shahjahnpur News - बीती रात आलमपुर के खेतों में एक बाघ देखा गया, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाघ की दहाड़ सुनकर लोग डर गए और वन विभाग को सूचित किया। रेंजर ने बताया कि मौके पर टीम...

बंडा। बीती रात गांव आलमपुर के खेतों में बाघ घूमता दिखाई दिया ग्रामीणों ने टॉर्च लगाकर उसका वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव आलमपुर पिपरिया में रोड के किनारे रह रहे अमरजीत, रघुवीर, सानजीत, पूरन, मृत्युंजय ,पप्पू व रामदयाल के घर के पीछे मक्का व गेहूं के खेत में बीती रविवार की रात बाघ ने दहाड़ मारी तब पास पड़ोस में रह रहे लोगों ने टोर्च की रोशनी लगा कर देखा तो खेतों की तरफ एक बाघ टहल रहा था। जिसका लोगों ने वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी, वहीं पास पड़ोस के लोगों मे भय का माहौल हाल बना हुआ है। लोग अपने-अपने खेतों पर भी नहीं जा रहे हैं। इस संबंध में रेंजर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया टीम को मौके पर भेजा गया था कोई पग चिन्ह नहीं मिले हैं लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।