ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार भाजपा नेता की मौत, साथी जख्मी
Shahjahnpur News - खुटार-पुवायां रोड पर मंगलवार शाम एक हादसे में भाजपा नेता अरुण मिश्रा की मौत हो गई। मिट्टी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उनके दोस्त गगनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो...

खुटार, संवाददाता। खुटार-पुवायां रोड पर चमराबोझी मोड़ के पास मंगलवार शाम हादसा हो गया। मिटटी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दिलीपपुर गांव निवासी भाजपा नेता अरुण मिश्रा की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गगनदीप सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया है। चालक हिरासत में है। परिजनों ने बताया कि अरुण अपने दोस्त गगनदीप के साथ बाइक से रामपुरकलां में लगने वाली साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेकर वापस आ रहा था, तभी हादसा हुआ। परिजन दोनों को लेकर अस्पताल जा रहे थे, जिसमें अरुण ने रास्ते में दम तोड़ दिया। चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ कर भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।