शादी के एक महीने बाद विवाहिता की मौत
Shahjahnpur News - जैतीपुर के पलेउरा गांव में शादी के एक महीने बाद 20 वर्षीय नवविवाहिता दुर्वेश की मौत हो गई। पति राजीव ने सुबह उसे जगाया, लेकिन दुर्वेश ने फिर से सोने की इच्छा जताई। बाद में वह अचानक गिर गई। परिजनों ने...

जैतीपुर क्षेत्र के पलेउरा गांव में शादी के महज एक महीने बाद नवविवाहिता की मौत हो गई। पलेउरा गांव निवासी राजीव की शादी करीब एक महीने पहले बरेली के बलवा गांव निवासी 20 साल की दुर्वेश से हुई थी। राजीव ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 5 बजे उन्होंने पत्नी दुर्वेश को जगाया तो उसने कहा कि अभी एक घंटे और सोने दो। इसके बाद वह फिर सो गई। सुबह करीब 6 बजे जब दुर्वेश उठी तो अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी। परिजन आनन फानन में उसे जैतीपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताते हुए उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे लेकर दूसरी जगह ले जा ही रहे थे कि रास्ते में ही दुर्वेश की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।