होली मनाने आए ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत
Shahjahnpur News - मदनापुर में होली मनाने दिल्ली से आए श्यामा सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे बाइक से जलालाबाद जा रहे थे, तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले...

मदनापुर, संवाददाता। होली मनाने तीन दिन पहले दिल्ली से आये ग्रामीण की सड़क हादसे में घायल होने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मदनापुर कस्बा निवासी 45 वर्षीय श्यामा सिंह बुधवार रात लगभग 9 बजे गांव के ही एक व्यक्ति के साथ में बाइक से पीलीभीत इटावा स्टेट हाईवे पर जलालाबाद की तरफ गए थे। ब्लॉक से चंद कदमों की दूरी पर इनकी मोटरसाइकिल में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक फिसल कर गिर गयी। पीछे बैठे श्यामा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के सहयोग से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान श्यामा सिंह की मौत हो गई। श्यामा दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। उसके 6 लड़कियां और एक बेटा है. पत्नी छोटी बिटिया बेसुध है.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।