Triveni Express threatens passengers by showing clown and brick त्रिवेणी एक्सप्रेस के यात्रियों को हंसिया और ईंट दिखाकर धमकाया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTriveni Express threatens passengers by showing clown and brick

त्रिवेणी एक्सप्रेस के यात्रियों को हंसिया और ईंट दिखाकर धमकाया

Shahjahnpur News - 57 मिनट देरी से आई त्रिवेणी एक्सप्रेस में विक्षिप्त महिला ने हंगामा काट दिया। पहले हंसिया दिखाकर यात्रियों को धमकाया। फिर वहीं पर पड़ी ईंट को बोगी पर दे मारा। दहशत में आए यात्रियों ने बोगी की खिड़की...

हिन्दुस्तान टीम शाहजहांपुरSun, 3 Feb 2019 01:48 AM
share Share
Follow Us on
त्रिवेणी एक्सप्रेस के यात्रियों को हंसिया और ईंट दिखाकर धमकाया

57 मिनट देरी से आई त्रिवेणी एक्सप्रेस में विक्षिप्त महिला ने हंगामा काट दिया। पहले हंसिया दिखाकर यात्रियों को धमकाया। फिर वहीं पर पड़ी ईंट को बोगी पर दे मारा। दहशत में आए यात्रियों ने बोगी की खिड़की बंद कर दी। काफी देर तक यात्री दहशत में रहे।

इस बीच यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी के सिपाहियों को भी तलाशते रहे, लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला। शनिवार को लखनऊ की ओर जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस दोपहर एक बजकर 57 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आई। बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। गाड़ी रुकते ही लोग चढ़ने लगे।

चूंकि रोजा में लाइन खाली नहीं थी। इसलिए त्रिवेणी एक्सप्रेस को चलाया नहीं गया। इस बीच स्टेशन अधीक्षक दफ्तर के सामने वाली बोगी में विक्षिप्त महिला ने हंगामा कर दिया। महिला के हाथ में हसिया थी। उसने पहले बोगी पर हसिया मारना शुरू कर दिया। यह देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया।

विक्षिप्त महिला की स्थिति को देखकर यात्रियों ने बोगियों की खिड़की डाउन कर ली। यह देखकर महिला ने वहीं पर पड़ा पत्थर खिड़कियों पर मार दिया। तुरन्त एक यात्री स्टेशन अधीक्षक दफ्तर की ओर लपका। उनके दफ्तर में कुंडी लगी थी। पूछताछ काउंटर पर शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद जीआरपी को तलाश किया। लेकिन सिपाही नहीं मिला। ट्रेन चलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

वेंडर से भिड़ गई महिला

बोगी पर हंसिया और पत्थर मार रही विक्षिप्त महिला को वेंडर ने मनाने की कोशिश की। जिस पर वह उसी से भिड़ गई। उसने वेंडर पर पत्थर भी चला दिया। हालांकि पत्थर वेंडर के नहीं लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।