गंगा एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार, गाजीपुर तक जोड़ेंगे: मुख्यमंत्री
Shahjahnpur News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेस-वे के विस्तार की घोषणा की है। यह एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से गाजीपुर तक और मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही, शाहजहांपुर में इंडस्ट्रियल हब का...

शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का जायजा लेने और जलालाबाद में बनी साढ़े तीन किमी लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के लिए रविवार दोपहर मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेसवे के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक विस्तार दिया जाएगा और मेरठ से हरिद्वार को भी गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे को फर्रुखाबाद से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा और आगे इसे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, आगरा और लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे का भी निर्माण किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए। शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रिल हब बनाया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
जलालाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे को फर्रुखाबाद से लिंक कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसके बाद बुंदेलखंड में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जाएगी। गंगा एक्सप्रेस-वे स्थानीय लोगों के साथ ही प्रदेश के लोगों के लिए तरक्की का सबसे बड़ा माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि 2019 में कुंभ के दौरान प्रदेश के पश्चिमी हिस्से को प्रयागराज से जोड़ने का निर्णय लिया गया था। 2020 में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी। शाहजहांपुर में 18 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। गंगा एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर है। गंगा एक्सप्रेस-वे के आसपास औद्योगिक क्षेत्र विकसित ह़ोंगे और बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविववार को हरदोई के बिलग्राम से हेलीकाप्टर द्वारा जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बने हैलीपैड पर दोपहर 11.55 बजे पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां बने अस्थायी कैंप में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण सागर, राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, अरविंद कुमार सिंह, वीर विक्रम सिंह, चेतराम, सलोना कुशवाहा, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों को लेकर उन्होंने जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हवाई पट्टी का भी निरीक्षण किया।
वायुसेना के विमानों की ट्रायल लैंडिंग 2 व 3 मई को
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर 3.50 किलोमीटर की हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। इस हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमान 2 और 3 मई को पूर्वाभ्यास करेंगे, जो गर्व का क्षण होगा। उन्होंने बताया कि यह देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी होगी, जहां वायुसेना के विमान रात में भी लैडिंग कर सकेंगे। वायुसेना की हवाई पट्टी के दोनों ओर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।