समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी ने दिया ज्ञापन
Shahjahnpur News - राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह चंदेल ने मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रमुख मांगें शामिल हैं: छुट्टा पशुओं की समस्या, बेरोजगारी का समाधान, पुरानी पेंशन बहाली,...

राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह चंदेल के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी सौंपा। उनकी प्रमुख मांगों में छुट्टा पशुओं की समस्या का समाधान, बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकारी व निजी नौकरियों की व्यवस्था, पुरानी पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों की स्थायी नियुक्ति, गरीबों को सरकारी आवास दिलाने में पारदर्शिता, सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की सुविधा और प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति शामिल हैं। पार्टी ने सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह चंदेल, मण्डल प्रभारी सुभाष पाण्डेय, मण्डल सह प्रभारी दिलीप सिंह, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ क्रांति सिंह, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ रविकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अमित वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।