प्रेम विवाह करने पर दो पक्षों में मारपीट, डीएम से गुहार
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में मोहिनी सिंह ने प्रेम विवाह के बाद ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट की शिकायत की है। मोहिनी ने अपने मायके वालों के साथ विवाद के बाद जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। वह छह माह की गर्भवती...

शाहजहांपुर, संवाददाता। कांट क्षेत्र में प्रेम विवाह करने के बाद मारपीट को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ससुराल पक्ष वालों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई, जिसमें थाना कांट क्षेत्र की मोहिनी सिंह ने आठ माह पूर्व गांव के मानू सिंह से शादी की थी, परंतु परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। परिवार की नाराजगी देख दोनों ने अलग जीवन व्यतीत करने की ठान घर छोड़कर चले गए, परंतु कुछ ही दिनों बाद मानू के घरवालों ने दोनों को घर वापस बुला लिया । मोहिनी के मायके वालों को यह बात पता लगते ही उन्होंने विवाद शुरू कर दिया । 3 अप्रैल को मायके पक्ष के लोग हथियार और लाठी-डंडे लेकर ससुराल पहुंचे व घर में घुसकर मारपीट करने लगे। मोहिनी ने बताया कि वह कई बार थाने में शिकायत कर चुकी है, परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की गई , उल्टा उसे ही प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं डायल 112 पर काल करने पर भी कोई मदद नहीं मिली। अब मोहिनी ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। मोहिनी का कहना है कि वह छह माह की गर्भवती है व न्यायालय में उसके बयान दर्ज हो चुके हैं, जिसमें वह पति मानू सिंह की सुपुर्दगी में है। अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।