दुकान से सवा लाख रुपये उठा ले गया युवक
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के सदर बाजार स्थित अंडे-दूध की दुकान से एक युवक लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। परवेज, जो दुकान का मालिक है, ने पुलिस को बताया कि उसका ड्राइवर पैसे लेकर आया था, तभी एक ग्राहक के रूप में एक...

शाहजहांपुर। सदर बाजार क्षेत्र के लाल इमली चौराहे पर स्थित अंडे-दूध की दुकान से एक युवक लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मूल रूप से बाडूजई प्रथम निवासी परवेज की लाल इमली चौराहा पर अंडा, दूध, ब्रेड और दही की दुकान है। परवेज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अंडे का थोक व्यापारी है। गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे उसका ड्राइवर आसिफ पुत्र अशरफ अली निवासी ककराकलां दुकान पर आया और उसे काली पन्नी में एक लाख 25 हजार रुपये लाकर काउंटर पर रख दिए। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा और दूध व दही मांगा। परवेज ने उसे सौदा दिया और रुपया लेकर बाकी रकम वापस कर दी। इस बीच मौका पाकर युवक दुकान पर रखी रुपये वाली काली पन्नी उठाकर फरार हो गया, जबकि वह अपनी पन्नी दुकान पर छोड़ गया। पीड़ित ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।