हमले में यूट्यूबर समेत छह घायल, मुकदमा
Shahjahnpur News - कलान में दबंगों के हमले में यूट्यूबर प्रांजल सिंह सहित छह लोग घायल हो गए। शिक्षक धर्मेन्द्र पाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर सात लोगों के खिलाफ मारपीट, एससी एसटी एक्ट और बलवा की धाराओं में...

कलान, संवाददाता। दबंगों द्वारा किए गए हमले में यूटयूबर समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध मारपीट, एससी एसटी एक्ट, बलवा समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कलान नगर पंचायत के सरस्वती नगर वार्ड निवासी शिक्षक धर्मेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि उसके पड़ोस के असरदार लोग दरवाजे पर आए। बेटे प्रांजल सिंह से कहने लगे कि तू बहुत बड़ा यूट्यूबर बनता है, बहुत रुपया कमा लिया और जाति सूचक शब्द कहते हुए गालियां देने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में बेटा प्रांजल सिंह, पत्नी सुनीता, छोटा बेटा विभु, अभय को पीट दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर 7 लोगों के विरुद्ध एससी एसटी समेत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।