Allegations of Assault Following Illegal Encroachment on Government Drain सरकारी नाले पर कब्जे का विरोध करने पर ग्राम चौकीदार से मारपीट, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAllegations of Assault Following Illegal Encroachment on Government Drain

सरकारी नाले पर कब्जे का विरोध करने पर ग्राम चौकीदार से मारपीट

Shamli News - सरकारी नाले को कब्जा मुक्त कराने के बाद आरोपियों ने दोबारा मिट्टी डालकर नाला बंद करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने ग्राम चौकीदार के साथ मारपीट की। चौकीदार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 11 May 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी नाले पर कब्जे का विरोध करने पर ग्राम चौकीदार से मारपीट

सरकारी नाले को कब्जा मुक्त कराए जाने के बाद आरोपियों ने नाले पर दोबारा मिट्टी डालकर नाला बंद करने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित ग्राम चौकीदार से मारपीट की। ग्राम चौकीदार ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। थाना भवन क्षेत्र के गांव जगदीशपुरा निवासी पीड़ित करण सिंह पुत्र हरिया गांव में सरकारी ग्राम चौकीदार के पद पर तैनात है। आरोप है कि गांव के एक सरकारी नल पर गत कुछ दिनों पूर्व मिट्टी डालकर कब्जा किया गया था जिसके चलते एक सप्ताह पूर्व राजस्व अधिकारियों ने पुलिस के साथ मौके पर अपनी मौजूदगी में नाले की सफाई करवा कर कब्जा मुक्त कराया था।

पीड़ित जब गांव में चौकीदारी करते हुए घूम रहा था तो आरोप है कि गांव के ही आरोपी राजेश पुत्र धर्मपाल, पारसराम पुत्र ब्रह्मपाल, रवि पुत्र धर्मवीर, प्रमोद पुत्र जयपाल उक्त सरकारी नाले पर मिट्टी डालकर कब्जा करते दिखे। जिन्हें सरकारी नाले पर कब्जा करने से मना किया तो आरोपियों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाना भवन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।