मन्दिर जस्सूवाला में विशाल भंडारे का आयोजन
Shamli News - स्थित जथाना भवन नगर में स्थित जस्सूवाला मंदिर में रविवार को दिल्ली के एक व्यापारी परिवार के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व विद्वान

थाना भवन नगर में स्थित जस्सूवाला मंदिर में रविवार को दिल्ली के एक व्यापारी परिवार के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व विद्वान पंडितों के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। थाना भवन नगर के पश्चिम में स्थित मराठा कालीन जस्सूवाला मंदिर में रविवार को दिल्ली के एक व्यापारी लाल बृजभूषण सिंघल ने परिवार सहित पहुंचकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व विद्वान पंडित अमित शर्मा द्वारा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। लाला बृजभूषण सिंघल ने बताया कि थाना भवन उनकी जन्मभूमि है, और इसी भावना से प्रेरित होकर उन्होंने मंदिर में अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में एक कमरे का निर्माण कराया है।
उन्होंने कहा कि मातृभूमि से उन्हें गहरा प्रेम है और प्रभु की इच्छा से ही वे समय-समय पर यहां आकर सेवा कार्य करते हैं। पहले उन्होंने पांच वर्ष पूर्व भी एक विशाल भंडारे का आयोजन किया था। लाला बृजभूषण सिंघल ने बताया कि वे दिल्ली के चावड़ी बाजार में हार्डवेयर का व्यवसाय करते हैं। उनके तीन पुत्र हैं बड़े पुत्र कुलभूषण सिघल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जबकि शशिभूषण सिंघल और भारत भूषण सिंघल उनके साथ पारिवारिक व्यापार में सहयोग करते हैं। इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य सुशील गर्ग, सुभाष चंद, नाथीराम, संजय गर्ग, रविकांत, बृजभूषण, प्रेमचंद आदि ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण में सहयोग किया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।