District Industries Meeting DM Arvind Kumar Chauhan Addresses Entrepreneurs Issues and Reviews Government Schemes धीमानपुरा फाटक पर अंडरपास बनवाने के लिए सर्वे करने के दिए निर्देश, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDistrict Industries Meeting DM Arvind Kumar Chauhan Addresses Entrepreneurs Issues and Reviews Government Schemes

धीमानपुरा फाटक पर अंडरपास बनवाने के लिए सर्वे करने के दिए निर्देश

Shamli News - सोमवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में विकास भवन में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने और विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 22 April 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
धीमानपुरा फाटक पर अंडरपास बनवाने के लिए सर्वे करने के दिए निर्देश

सोमवार को विकास भवन सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने उद्यमियों द्वारा बताई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 एकल खिड़की योजना/निवेश मित्र योजना की भी समीक्षा कर सरकारी अनुदान परक विभागीय योजनाओं यथा एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा की। डीएम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में प्रगति न जानते हुए कड़ी फटकार लगाते हुए विभागीय अधिकारियों को बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए योजना में प्रगति के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में नेप्स योजना में इकाइयों को लाभ दिलवाने के लिए आईटीआई के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए। बैठक में साईंमां व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकित गोयल ने इंडस्ट्रियल एरिया से पूर्वी यमुनानगर तक 3 किलोमीटर नाले की पाइप लाईन बार- बार चौक हो जाती है, जिससे उद्योगों में पानी भर जाता है। नया नाला बनाए जाने की मांग रखी। जिस पर डीएम ने गठित कमेटी को तत्काल पुनः एक बार उद्यमियों को साथ लेते हुए उक्त नाले का मोका मुआयना करने के लिए निर्देशित किया ताकि समाधान निकल सके। उद्यमियों ने गुरुद्वारे से पहले रेलवे फाटक गाड़ियों की संख्या बढ़ने से ज्यादातर बंद रहता है जिससे वहां पर हमेशा जाम की स्थिति रहने के कारण उद्यमियों एवं नागरिकों को समस्या रहती है और समय का अपव्यय होता है। अंडरपास बनवाया जाने की बात कही जिसके लिए जिलाधिकारी ने रेलवे, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम को संयुक्त सर्वे के निर्देश दिए। बैठक में विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता द्वारा उपस्थित ना पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ विनय कुमार तिवारी, पीड़ी डीआरडीए प्रेम चन्द, साहयक आयुक्त उद्योग इशिता मित्तल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।