बीए, बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित
Shamli News - शहर के हिन्दू महिला महाविद्यालय में बीए, बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने हवन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राचार्या डा. मंजू...

शहर के हिन्दू महिला महाविद्यालय में बीए, बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर तृतीय वर्ष की छात्राओं शिवानी कनिष्का, खुशी आदि ने महाविद्यालय के 25 वर्ष पूरे होने एवं विदाई समारोह के उपलक्ष्य में एक हवन का आयोजन भी किया गया। बुधवार को हवन का कार्य महाविद्यालय की प्रतिभावन छात्रा शिवानी द्वारा किया गया। इस हवन में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं सभी छात्राएं ने अपनी सहभागिता दी एवं इस ज्ञान, परम्परा, और प्रगति की 25 वर्षीय यात्रा के साक्षी बने जो एक छोटे से बीज की तरह शुरू होकर आज एक वृहद वटवृक्ष बनकर शिक्षा, संस्कार और समाज निर्माण का प्रतीक बन चुका है। हवन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ प्राचार्या डा. मंजू गर्ग द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल से किया गया। जिसमें, एकल, नृत्य, गीत, समूह गीत नाटिका, कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी रांउड, छात्रा परिचय आदि कार्यक्रम हुसे जिसके द्वारा मिस फेयरवेल कनिष्का गर्ग, मिस ब्यूटी विशाखा, मिस यूनिक शिवानी, मिस परफेक्ट खुशी, मिस डांसर छवि का चुनाव किया गया और उन्हे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्राचार्या डा. मंजू गर्ग ने कहा कि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमो एवं उनके समर्पित भावनात्मक संदेशो के हर शब्द में प्यार, हर मुस्कान में आभार, और हर - अलविदा में एक नई शुरूवात की उम्मीद दिखाई देती है। आप सभी ने अपने कार्यक्रम के द्वारा यह दर्शाया कि यह विदाई केवल बिछडने का पल नहीं बल्कि एकं नई शरूवात की नीव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।