दथेडा मे 32 बीघा पकी हुई गेंहू की फसल मे रंजिशन भर दिया पानी,फसल नष्ट
Shamli News - दथेडा में एक किसान ने आरोप लगाया है कि एक ठेकेदार ने उसकी 100 बीघा गेहूं की फसल में रात को जबरन पानी भर दिया, जिससे 32 बीघा फसल नष्ट हो गई। किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग...

दथेडा में 32 बीघा गेहूं के खेत मे जबरण पानी चलाकर फसल को नष्ट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि खेत ठेके पर लिया था और 100 बीघा भूमि पर गेहूं की फसल खड़ी थी। एक अन्य ठेकेदार ने रंजिशन को नुकसान पहुंचाने का पकी फसल में पानी को भर दिया। जिससे किसान को लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने कार्रवाई की मांग की है। चौसाना क्षेत्र के गांव दथेडा में शक्ति सिंह के खेत को हरियाणा के असंध निवासी एक किसान ने ठेके पर लिया था और शक्ति सिंह को ठेके की भूमि का बकाया भी भुगतान कर दिया था। किसान ने 100 बीघा खेत मे गेहूं की फसल को उगा रखा था ,जो पककर तैयार थी। सोमवार की रात्रि मे एक अन्य ठेकेदार ने खेत में पानी भर दिया ,जिससे करीब 32 बीघा गेहूं के खेत में पानी भरने से पकी फसल खराब हो गई और कटने की स्थिति में नहीं रही। आसपास के किसानों ने पीड़ित किसान को मामले की जानकारी दी। जिस पर किसान ने मौके पर आकर देखा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस ने शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।