Farmers Demand Payment from Shamli Sugar Mill for Outstanding Sugarcane Dues शुगर मिल के प्रबंधक पर किसानों से अभद्रता का आरोप, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmers Demand Payment from Shamli Sugar Mill for Outstanding Sugarcane Dues

शुगर मिल के प्रबंधक पर किसानों से अभद्रता का आरोप

Shamli News - क्षेत्र के किसानों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर शामली शुगर मिल से बकाया गन्ना भुगतान की मांग की है। किसानों का कहना है कि 2022-23 का 78 करोड़ रुपये का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। किसानों ने प्रबंधक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 29 March 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
शुगर मिल के प्रबंधक पर किसानों से अभद्रता का आरोप

क्षेत्र के किसानों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर शामली शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान दिलाने की मांग की है। दिए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि अपर दोआब शुगर मिल शामली त्रिवणी समुह ने खरीदा है। इस वर्ष 2024-25 पैराई चल रहा है, लेकिन वर्ष 2022-23 का 78 करोड का भुगतान किसानों का रुका हुआ है। यह भुगतान कराया जाए। वर्ष 2022-23 जो नर्सरी गन्ना पौधा फैक्टरी ने कटवाया था उन गरीब किसानों का भुगतान भी आज तक नहीं किया गया है। फैक्ट्री के सुपरवाईजर गांव-गांव में जाकर भोले भाले किसानों को कहते है कि सामान्य प्रजाति का गन्ना अगर बोया तो तुम्हारा सट्टा बन्द कर दिया जायेगा। शामली में गन्ना प्रबन्धक सतीश बालियान किसानों के साथ गाली गलोच कर र्दुव्यवहार करते है। उन्होंने इनका ट्रांसफर तत्काल किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर बिटटू खेडीकरमू, सुभाष शर्मा, मनोज मलिक, जितेन्द्र टिटौली आदि मौजूद रहे। उधर प्रबंधक सतीश बालियान का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।