किसानों ने बैठक कर गन्ना भुगतान न होने पर जताया रोष
Shamli News - क्षेत्र के गांव नान्नूपुरी में भारतीय किसान संघ ने शामली शुगर मिल द्वारा बकाया गन्ना भुगतान में देरी को लेकर बैठक की। संघ के जिला मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर भुगतान नहीं किया गया, तो किसान आंदोलन...

क्षेत्र के गांव नान्नूपुरी में शामली शुगर मिल द्वारा बकाया गन्ना भुगतान ना करने को लेकर बैठक कर रोष प्रकट करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। क्षेत्र के गांव नान्नूपुरी में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शामली शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान ना देने को लेकर विचार विमर्श किया गया। संघ के जिला मंत्री देशराज शर्मा ने कहा कि किसान का गन्ना भुगतान करने में शामली शुगर मिल बहुत विलंब कर रहा है,जिससे किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शर्मा ने कहा कि अगर किसानों को बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित ना दिया गया तो संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा। बैठक का संचालन नरसिंह और संचालन देशराज शर्मा ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर शुगर मिल द्वारा बकाया गन्ना भुगतान ना किया गया तो संघ ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान श्रीनिवास शर्मा, सागर कुमार, जसवीर सिंह, मोहन कुमार, शुभम सिंह, मदन सिंह, इंद्रपाल, रघुवीर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।