Farmers Protest at Shamli Sugar Mill Over Delayed Payments and Repairs शुगर मिल चलाने को लेकर किसानों का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmers Protest at Shamli Sugar Mill Over Delayed Payments and Repairs

शुगर मिल चलाने को लेकर किसानों का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

Shamli News - शामली शुगर मिल के किसानों में तनाव बढ़ गया है। किसानों ने मिल में मरम्मत कार्य बंद होने और बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एक किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया। डीएम ने समस्याओं के समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 18 Oct 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on
शुगर मिल चलाने को लेकर किसानों का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

शामली शुगर मिल को लेकर किसान दो भागों में बट गए है। गुरुवार को जहां किसानों ने मिल में मरम्मत कार्य बंद होने के कारण पेराई सत्र में विलंब होने की चिंता जताते हुए मिल समय से चलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर मिल में मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की। साथ ही किसानों बकाया भुगतान का भी हल निकालने की मांग की है। दूसरी और शुगर मिल में धरना दे रहे किसान भुगतान की मांग पर अडिग है। शुगर मिल में धरनारत एक किसान ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर अपनी गर्दन पर ब्लैड मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। शुगर मिल में मरम्मत कार्य आरम्भ न होने से पेराई सत्र पर संकट के बादल मंडराने लगे है। इससे क्षेत्र के किसानों की चिंता भी बढ रही है। गुरूवार को क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने शामली कलक्ट्रेट में पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि मिल का पेराई सत्र शुरू न होने के कारण किसानों को अपने गन्ने की आपूर्ति व गेहूं बुआई पर संकट छाने लगे है। वर्तमान में जिले के अन्य चीनी मिले जहां अपना ब्वायलर पूजन कर मिल चलाने की तिथि भी घोषित कर चुकी है वहीं शामली चीनी मिल का पेराई सत्र तो दूर अभी मरम्मत का कार्य न आरम्भ होने से क्षेत्र के किसान चिंतित है। उन्होने आरोप लगाया कि शामली शुगर मिल में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर बैठे किसान अपने निजी स्वार्थो के लिए बैठे है। किसान का भुगतान हो यह सभी को चिंता है, लेकिन मिल की मरम्मत का कार्य भी शुरु होना चाहिए ताकि किसान पेराई सत्र समय से शुरू होने पर खेतों मंे खडा अपना गन्ना मिल में डाल सके। उन्होने कहा कि शामली शुगर मिल अधिकारी मनमानी कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए भुगतान दिलाया जाये और साथ ही मिल की मरम्मत का कार्य भी शुरू कराया जाये। डीएम ने जल्द की किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।ज्ञापन देने वालों मे अशोक निर्वाल, जगमेर, हरेन्द्र बनत, ईश्वर पाल कंडेला, शमशाद प्रधान, भूपेन्द्र, बृजपाल, प्रमोद कुमार बधेव, नरेन्द्र प्रधान बरलाजट, चन्द्रपाल बरलाजट, हरबीर सिंह सल्फा, रविन्द्र कुमार सल्फा, धर्मवीर बनत, संजीव कुमार बनत, त्रिलोक चन्द प्रधान ऐरटी, प्रमोद ऐरटी, बलराज, वेद सिंह सिंभालका, देवेन्द्र खन्द्रावली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।