87वे निशुल्क चश्मा कैंप में 56 जरूरतमंद को मिले चश्मे
Shamli News - रविवार को कुलदीप मेडिकल स्टोर पर लोक स्वास्थ्य सेवा समिति शामली द्वारा 87वा निशुल्क आंखों की जांच एवं चश्मे वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 86 मरीजों की जांच की गई और 56 मरीजों को निशुल्क...

रविवार को शहर के अस्पताल रोड स्थित कुलदीप मेडिकल स्टोर पर लोक स्वास्थ्य सेवा समिति शामली द्वारा 87वा निशुल्क आंखों की जांच एवं चश्मे वितरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 86 मरीजों की जांच कर 56 को निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। रविवार को शहर के अस्पताल रोड स्थित कुलदीप मेडिकल स्टोर पर लोक स्वास्थ्य सेवा समिति शामली द्वारा 87वा निशुल्क आंखों की जांच एवं चश्मे वितरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष कुलदीप गोयल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कैंप में सभी जरूरतमंद व्यक्ति पहुंचकर अपनी जांच कराकर निशुल्क चश्मा प्राप्त करते है।
कैंप में आई चिकित्सक डा. अब्दुल बासिद अली द्वारा करीब 86 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 56 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया। साथ ही मरीजों को आंखों की देखभाल रखने के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर उस्मान, नाबील, पवन संगल, रवि संगल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।