मन्नूगढ़ के जंगल में दिन निकलते गोलियों की आवाज से ग्रामीणों में दहशत
Shamli News - मेरठ करनाल हाईवे पर गांव मन्नुगढ़ में सुबह गोलियों की आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खेतों में खून और गाड़ियों के निशान पाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ियों से कुछ लोग उतरे और फायरिंग की। पुलिस...

मेरठ करनाल हाईवे पर गांव मन्नुगढ़ जंगल में दिन निकलते ही गोलियों की आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने जब खेतों में जाकर देखा तो जगह जगह खून पड़ा मिला ओर गाड़ियों के निशान भी मिले। लेकिन मामले की सही जानकारी नहीं मिलने से ग्रामीणों में दिन भर चर्चा होती रही।वहीं पुलिस ने भी मामले की जानकारी होने से इंकार किया। शनिवार की सुबह करीब तीन बजे मेरठ करनाल हाईवे गांव मन्नूगढ़ गाड़ियों के यार्ड के निकट खेत में फायरिंग की आवाज से ग्रामीणो में दहशत फैल गई। काफी देर तक फायरिंग होने के बाद कुछ खेतों की ओर से जाते हुए दिखाई दी। सुबह के समय ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो खेत में अलग-अलग कई जगह काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ था तथा गाड़ियों के निशान के अलावा चप्पल, खून से लथपत कपड़ा भी खेत में पड़ा हुआ है, जिसकी ग्रामीणों द्वारा वीडियो बनाई गई, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में ग्रामीण हरियाणा पुलिस का नाम ले रहे हैं। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पहले एक गाड़ी आई तथा उसके बाद तीन और गाड़ियां आई तथा गाड़ी में से कुछ लोगों को उतारा ओर गोलियां चलने की आवाज आयी। किसी को यह जानकारी नहीं कि वह गाड़ियां पुलिस की थी या फिर बदमाशों की,लेकिन जिस तरह खेत के अंदर खून पड़ा हुआ है उसे यही प्रतीत होता है कि पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। सीओ कैराना श्याम सिंह ने बताया हमारी पुलिस द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी। मामला संज्ञान में नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।