Mass Donation of Hay for Cattle Preservation in Goshalas गौशालाओ को लिए 900 कुंटल भूसा दान में मिला, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMass Donation of Hay for Cattle Preservation in Goshalas

गौशालाओ को लिए 900 कुंटल भूसा दान में मिला

Shamli News - गोशालाओं में गोवंश के संरक्षण के लिए लोग भूसा दान कर रहे हैं। थानाभवन क्षेत्र में अब तक 900 कुंतल भूसा दान किया गया है। परियोजना निदेशक ने ग्रामीणों से भूसा दान करने की अपील की, जिससे गोवंश का संरक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 29 April 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
गौशालाओ को लिए 900 कुंटल भूसा दान में मिला

गोशालाओं में गोवंश के संरक्षण के लिए बड़ी संख्या में लोग गोशालाओं में भूसा दान कर रहे हैं। गेहूं की फसल से पैदा होने वाले भूसे को लोग बेचने के बजाय बड़ी संख्या में किसान गोशालाओं को दान कर रहे हैं। थानाभवन क्षेत्र में अब तक 900 कुंतल भूसा दान में दिया जा चुका है। मामले को लेकर खंड विकास क्षेत्र के परियोजना अधिकारी ने ग्रामीणों से गौशालाओं के लिए भूसा दान करने की अपील की है। सोमवार को विकास खण्ड कार्यालय परिसर मे ग्राम प्रधान सचिव व ठेकेदारों की भूसा दान हेतु बैठक की गयी। जिसमें परियोजना निदेशक प्रेमचन्द ने सभी से गोशाला में भूसा दान के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि गोवंश के संरक्षण के लिए गोशालाओं का निर्माण किया गया है जिसमें गोवंश को अच्छे प्रकार से चारा मिल सके इसके लिए भूसे की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। अगर लोग गोशालाओं को भूसा दान करेंगे तो बड़ी संख्या में आने वाले गोवंशों का संरक्षण अच्छे से हो जाएगा। यह सामाजिक कार्य है हम सभी का कर्तव्य है कि यह हमारी गोशाला में गोवंश है

उनके लिए भूसे का दान कर अच्छे पुण्य का कार्य करें। बैठक में ब्लॉक प्रमुख दीपक कुमार, प्रेमचन्द परियोजना निदेशक, सन्दीप कुमार सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.), दिनेश कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत, अनिल कुमार ग्राम विकास अधिकारी (स०क०), ग्राम प्रधान, ठेकेदार एवं ब्लॉक स्टॉफ उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।