Special Placement Drive for Final Year Fashion Designing Students at Government Women s Polytechnic Shamli राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSpecial Placement Drive for Final Year Fashion Designing Students at Government Women s Polytechnic Shamli

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

Shamli News - पॉलिटेक्निक शामली के फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी ब्रांच की अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।शनिवा

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 April 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक शामली के फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी ब्रांच की अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। शनिवार को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक शामली के फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी ब्रांच की अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन नॉएडा स्थित प्रतिष्ठित कंपनी की ओर से राजेश शर्मा, गरिमा, एवं हरी सिंह ने छात्राओं का साक्षात्कार लिया एवं उनके कौशल का मूल्यांकन किया। छात्राओं ने आत्मविश्वास एवं दक्षता के साथ साक्षात्कार में भाग लिया और उद्योग जगत की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया। प्रिंसिपल जितेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो सका। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी सचिन सैनी के प्रयासों से कंपनी से संपर्क स्थापित हुआ और पूरी प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न किया गया। विभागाध्यक्ष संजय कुमार, एवं फैकल्टी सदस्य अदिति सिंह, रश्मि सिंह, मोनिका, सचिन विकल, स्वाति चौहान, तेजपाल, राजेन्द्र, मनीष थापा, जितेन्द्र, सुशील आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।