Tax Arrears Lead to Market Sealing in Thana Bhawan Shopkeepers Protest मलिक मार्केट पर 8 लाख बकाया टैक्स को सील करने पहुंची नगर पंचायत टीम, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTax Arrears Lead to Market Sealing in Thana Bhawan Shopkeepers Protest

मलिक मार्केट पर 8 लाख बकाया टैक्स को सील करने पहुंची नगर पंचायत टीम

Shamli News - थाना भवन नगर की मालिक मार्केट में पिछले कई वर्षों का टैक्स बकाया होने के कारण नगर पंचायत की टीम ने मार्केट को सील करने का प्रयास किया। दुकानदारों ने एक दिन का समय मांगा, जिससे नगर पंचायत टीम वापस लौट...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 4 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
मलिक मार्केट पर 8 लाख बकाया टैक्स को सील करने पहुंची नगर पंचायत टीम

थाना भवन नगर की मालिक मार्केट में पिछले कई वर्षों का टैक्स बकाया होने के चलते गुरुवार को नगर पंचायत थाना भवन की टीम मार्केट को सील करने पहुंची। तो टीम को देख मार्केट के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने नगर पंचायत से एक दिन का समय मांगने पर नगर पंचायत कर्मी वापस लौट गए। थाना भवन के मुख्य बाजार चांदनी चौक के पास स्थित मलिक मार्केट में लगभग 12 दुकान रेडीमेड कपड़े, जूते, इलेक्ट्रिकल उपकरण आदि की दुकान स्थित है। यह मार्केट कस्बा निवासी शोएब मलिक की है, जिसने यह दुकान पगड़ी के आधार पर किराए पर दे रखी है। पिछले कुछ वर्षो से दुकानदारों वह मार्केट स्वामी के बीच विवाद चल रहा है जिसके चलते दुकान मालिक शोएब द्वारा दुकानों का टैक्स लगभग 8 साल से जमा नहीं किया जा रहा है। नगर पंचायत थानाभवन के अनुसार लगभग इन दुकानों पर 8 लाख टैक्स बनता है जो जमा नहीं हो रहा है। मामले को लेकर नगर पंचायत द्वारा कई बार नोटिस भी जारी किए गए हैं इसके बावजूद किसी भी प्रकार का जवाब मार्किट स्वामी द्वारा नहीं दिया गया। गुरुवार को इसी के चलते नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के निर्देश पर मुख्य लिपिक संजय कुमार, वसीम अहमद, महफूज अहमद, श्रीकांत, जब्बार, अंशुल, पंकज आदि नगर पंचायत टीम मार्किट पर पहुंची तथा मार्केट को सील करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। जिसे देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन फानन मे मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने सील लगाने का विरोध करते हुए नगर पंचायत कर्मचारी से सील लगाने का कारण पूछा। जिस पर टीम ने बताया कि मार्केट स्वामी पिछले 8 सालों से भुगतान नहीं कर रहा है जिस पर लगभग 8 लाख रुपए का टैक्स बकाया है कई बार नोटिस जारी होने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है मामले को लेकर बाजार में हंगामा की स्थिति बन गई। हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा से दुकानदारों ने नगर पंचायत टीम से आग्रह करते हुए एक दिन का समय मांगा तथा सील न करने की मांग की। जिस पर नगर पंचायत टीम वापस लौट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।