Transgender Community Protests for Justice After Woman s Husband Remarries विवाहिता को न्याय दिलाने के लिये किन्नरो का पुलिस चौकी पर हंगामा,मुकदमें की एवज मे डेढ लाख मांगने का आरोप, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTransgender Community Protests for Justice After Woman s Husband Remarries

विवाहिता को न्याय दिलाने के लिये किन्नरो का पुलिस चौकी पर हंगामा,मुकदमें की एवज मे डेढ लाख मांगने का आरोप

Shamli News - विवाहिता को न्याय दिलाने के लिये मुकदमें की मांग करने को लेकर किन्नरांे ने पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि युवती की शादी होने के बाद भी उ

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 26 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता को न्याय दिलाने के लिये किन्नरो का पुलिस चौकी पर हंगामा,मुकदमें की एवज मे डेढ लाख मांगने का आरोप

विवाहिता को न्याय दिलाने के लिये मुकदमें की मांग करने को लेकर किन्नरों ने पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि युवती की शादी होने के बाद भी उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और पुलिस शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही कर रही है। किन्नरो ने बताया कि पीडित युवती का पालन पोषण भी उनके द्वारा ही किया गया है। वही पुलिस मामले मे जांच की बात कर रही है। चौसाना निवासी नस्तईम की शादी कुछ वर्ष पूर्व गांव बसी जिला सहारनपुर निवासी एक युवक के संग हुई थी। जिससे नस्तईम को बालक भी है और हाल ही मे गर्भवती भी है।

विवाद के कारण पीडिता अपने मायके मे थी,इसी बीच पति ने दूसरी शादी कर ली। जिसकी शिकायत पुलिस को की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। इसके बाद किन्नर समाज एकत्र हुआ और पुलिस चौकी पर जमकर प्रदर्शन किया। जिसको देखकर पुलिसकर्मी इधर उधर भागते नजर आये। किन्नरो का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के लिये डेढ लाख रूपयों की मांग की है। जिसको पीडिता देने मे असमर्थ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।