आतंकी हमला देश की आत्मा पर कुठाराघात- सुधीर गर्ग
Shamli News - पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर 2 मिनट का मौन रखकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों को...

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई थाना भवन की और से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर नगर के मुख्य चौक पर 2 मिनट का मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई थाना भवन के तत्वाधान मे नगर के व्यापारियों ने गुरुवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला इसके बाद कैंडल मार्च थाना भवन के चौक बाजार स्थित सब्जी मंडी में पहुंचा जहां पर सेनानी झंडा चौक स्थल पर मोमबत्ती लगाकर वह 2 मिनट का मोन रखकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष सुधीर गर्ग ने कहा कि आतंकी हमला देश की आत्मा पर कुठाराघात है जिसके लिए हिंदुस्तान इस आतंकी हमले मे शामिल आतंकियों के पनाहगारो व योजनाकारों को कभी माफ नहीं करेगा। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री विवेक गोयल, संदीप गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुशील गर्ग, महामंत्री मनोज कुछल, शालू राणा, भारत भूषण शर्मा, राकेश मित्तल, कुशल सिंघल, संजय गर्ग, भूमेश नारग, रविंद्र गोयल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।