श्रद्धांजलि सभा में आतंकी हमले में मारे गए पीडितों को मिले मुआवजे दिलाने की मांग
Shamli News - एक्सीलेंट समाजसेवी ट्रस्ट ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष महबूब राणा ने कहा कि देश में आक्रोश है और सरकार को जल्द से जल्द...

एक्सीलेंट समाजसेवी ट्रस्ट द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से दिवंगत आत्माओं को शंाति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की। शुक्रवार को एक्सीलेंट समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महबूब राणा ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश आक्रोशित है। आतंकवादियों द्वारा की गई कायराना हरकत से सभी में गुस्सा है। देश के लोगों की हत्या का बदला भारत सरकार को जल्द से जल्द लेना चाहिए ताकि मृतकों के परिजनों को बदला मिल सके। उन्होने कहा कि भारत सरकार पूरे प्रकरण की जांच कराये और मृतकों को उचित मुआवजा दे। साथ ही उन्होने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करे कोई भी कार्य ऐसा न किया जाये, जो देश के लोगों को आपस में बांटने वाला हो। इस अवसर पर फरमान राणा, नदीम अहमद, संदीप चौधरी, उमेश चौधरी, डा. हारून, इनाम अंसारी, नवाब, डा. अनीस, डा. कुंवर महबूब, वकील अहमद, दिलशाद एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।