शामली चीनी मिल ने किया भुगतान
Shamli News - त्रिवेणी गु्रप की अपर दोआब शामली शुगर मिल ने 2024-25 के पेराई सत्र का दूसरा गन्ना भुगतान शुरू कर दिया है। 26 नवंबर को शुरू हुए सत्र में 11 दिसंबर तक 7,58,100 कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। मिल का...

त्रिवेणी गु्रप की अपर दोआब शामली शुगर मिल ने पेराई सत्र 2024-25 का दूसरा गन्ना भुगतान गन्ना समिति में भेज दिया है जो किसानों के खातों में जाना शुरू हो गया है। अपर दोआब शामली शुगर मिल का पेराई सत्र 26 नवंबर को शुरू किया गया था। 11 दिसंबर तक सात लाख 58 हजार 100 कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। वहीं 11 दिसंबर तक चीनी मिल को 16 दिन चले हुए है और चीनी मिल ने किसानों को दूसरा गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। चीनी मिल ने 14 दिन के अंदर ही सात दिन का भुगतान कर दिया है। मिल के महाप्रबंधक गन्ना सतीश बालियान ने बताया कि शुगर मिल लगातार समय पर किसानों का भुगतान करता रहेगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि मिल पर्ची एसएमएस मिलने पर ही गन्ना कटाई शुरू करें तथा अपनी ट्राली अथवा बुग्गी द्वारा चीनी मिल को सप्लाई होने वाले गन्ने में पोगला व हरा अगोला सप्लाई न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।