9-Year-Old Boy Missing After Drowning in Rapti River While Herding Buffalo राप्ती में डूब कर बालक लापता, तलाश जारी, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti News9-Year-Old Boy Missing After Drowning in Rapti River While Herding Buffalo

राप्ती में डूब कर बालक लापता, तलाश जारी

Shravasti News - श्रावस्ती में एक 9 वर्षीय बालक फय्याज, जो अपनी मां के साथ भैंस चराने गया था, राप्ती नदी में डूब गया। भैंस को बचाने के प्रयास में वह गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 14 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
राप्ती में डूब कर बालक लापता, तलाश जारी

श्रावस्ती, संवाददाता। भैंस चराने गया एक बालक राप्ती में डूब कर लापता हो गया। सूचना पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी बालक का सुराग नहीं लगा। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम अमवा निवासी फय्याज (9) पुत्र मोहम्मद निसार रविवार को मां के साथ भैंस चराने राप्ती नदी की ओर गया था। शाम को वह भैंस लेकर घर वापस लौट रहा था। इस दौरान गांव के पास पहुंचते ही भैंस नहाने के लिए राप्ती नदी में कूद गई। भैंस को निकालने के लिए फय्याज भी राप्ती नदी में उतर गया। पानी की गहराई का अंदजा न होने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब कर लापता हो गया। बालक को डूबता देख मौके पर मौजूद मां शोर मचाने लगी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की लेकिन बालक का पता नहीं लगा। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जाल लगाकर दोबारा खोज शुरू की लेकिन दूसरे दिन भी बालक का सुराग नहीं लगा। लोगों की ओर से तलाश की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस मौके पर आई थी और जानकारी लेकर वापस चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।