भिनगा में आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारम्भ
Shravasti News - श्रावस्ती में भिनगा में आर्यावर्त बैंक का नया क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया है। इसका शुभारम्भ हवन पूजन के साथ किया गया। बैंक के चैयरमैन संतोष यश ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कर्मचारियों को अच्छे...

श्रावस्ती, संवाददाता। भिनगा में आर्यावर्त बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया गया है। जिसका शुभारम्भ गुरुवार को किया गया। इसके लिए नये कार्यालय में बैंक अधिकारियों की ओर से हवन पूजन कराया गया। भिनगा नगर स्थित दीवानी के सामने आर्यावर्त बैंक का नया क्षेत्रीय कार्यालय बनाया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक अमित ने गुरुवार हवन व पूजा पाठ कराकर नये कार्यालय का शुभरम्भ किया। इस दौरान आर्यावर्त बैंक के चैयरमैन संतोष यश का स्वागत किया गया। चैयरमैन की ओर से पौधारोपण किया गया व फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान चेयरमैन ने मीटिंग कर अधिकारी व कर्मचारियों को मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी गई। उन्होंने कहा कि खाता धारकों के साथ अच्छा व्यवहार करें, उनको अच्छी सुविधाएं प्रदान करें। उनकी समस्या का बराबर ध्यान रखें और समाधान करें। इस मौके पर डीआरएम सर्वेश निषाद, डिस्टिक मैनेजर जुगल किशोर, डीडीएम अनुज, अरविंद सिंह, दीपक कुमार, सोवित कुमार चौधरी, मुकेश कुमार आदि बैंक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।