सभी बूथों पर सुना गया प्रधानमंत्री के मन की बात
Shravasti News - भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 121वां संस्करण सभी बूथों पर सुना। विधायक राम फेरन पांडेय और भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिश्रीलाल वर्मा ने कार्यक्रम में...

श्रावस्ती, संवाददाता टीम। भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 121वां संस्करण सभी बूथों पर सुना गया। इस दौरान बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। विधायक राम फेरन पांडेय ने इकौना क्षेत्र के बूथ संख्या 325 इकौना देहात पर बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुना। विधायक ने कहा कि देश का पहला व्यक्ति हो या किसी गांव का अंतिम व्यक्ति। प्रधानमंत्री विभिन्न संचार माध्यमों से सभी से संपर्क रखते हैं। देश को ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने न सिर्फ भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को निखारा है, बल्कि विकास के नए आयामों को छूकर भारतीय परिवारों के रहन-सहन के स्तर को भी ऊंचा किया है। इसी तरह भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिश्रीलाल वर्मा ने जमुनहा क्षेत्र के बूथ संख्या 50 हरदत्तनगर गिरन्ट में मन की बात सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुरुआती उद्बोधन का विषय आतंकवाद रहा। पहलगाम की घटना के सम्बंध में कहाकि पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाकर दोषी व साजिश कर्ताओं को कठोरतम जवाब देने की बात कही। इसके इलावा प्रधानमंत्री मोदी की ओर से देश के स्पेस क्षेत्र में भारत की ओर से स्थापित कीर्तिमानों, अविष्कारों व वैज्ञानिकों के प्रति गर्व की भावना की प्रकट की। पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, संजय कैराती पटेल, रमन सिंह, पूजा पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी संजू तिवारी समेत सभी मंडल व बूथ अध्यक्षों ने कार्यक्रम सुना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।