आर्यावर्त बैंक शाखा मझौवा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला
Shravasti News - इकौना के आर्यावर्त बैंक शाखा मझौवा में अधिकारियों की लापरवाही से अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। बैंक कर्मचारियों की मनमानी से विशेषकर बुजुर्ग और पेंशनर परेशान हैं। पूर्व की व्यवस्था के अनुसार...

इकौना। इकौना कस्बा स्थिति आर्यावर्त बैंक शाखा मझौवा में अधिकारियों की उपेक्षा से अव्यवस्था का बोलबाला है। बैंक कर्मचारियों की मनमानी से खातेदारों विशेषकर बुजुर्ग व पेंशनर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इकौना स्थिति आर्यावर्त बैंक मझौवा बैंक कर्मचारियों की गलत कार्यप्रणाली व लेटलतीफी से अव्यवस्था से घिरा हुआ है। इससे धन निकासी व जमा करने बैंक आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व पेंशनर को उठानी पड़ रही है। बैंक जमा निकासी के लिए भटक रहे लोगों ने बताया कि पहले बैंक में नियम था कि खातेदार अपनी निकासी पर्ची काउंटर पर जमा कर देते थे। उन्हें बारी बारी से भुगतान कर दिया जाता था। इस प्रक्रिया से बैंक में भीड़ भी नहीं लगती थी। लेकिन नए आए स्टाफ ने बैंक आने वाले सभी लोगों को लाइन में लगने को कहा जाता है। बैंक दूसरी मंजिल पर होने के कारण 20-25 लोगों के लाइन भर के लिए जगह है। ऐसे में लोगों को भटकना पड़ रहा है। वहीं बुजुर्ग लोग परेशानी के कारण वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं। यही नही बैंक कर्मचारी अपने काउंटर से अक्सर गायब रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।