Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsFather and Son Injured in Bike Accident Caused by Dog in Ikona
हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल
Shravasti News - इकौना के ग्राम पंचायत भंमरी भगवानपुर के निवासी लक्ष्मन प्रसाद और उनके पुत्र श्यामू सोमवार शाम को बाइक से घर लौटते समय एक कुत्ते से टकरा गए। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 20 May 2025 10:47 PM

इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंमरी भगवानपुर के मजरा अंधर पुरवा निवासी लक्ष्मन प्रसाद (50) पुत्र गुरवचन सोमवार शाम को अपने पुत्र श्यामू (14) के बेटी को विदा कराने के लिए बोलेरो वाहन बुक कराने बाइक से गए थे। जहां से दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे। अंधरपुरा राप्ती नदी पुल के पास मोड़ पर पहुंचते ही अचानक सामने कुत्ता आ गया। जिससे बाइक की टक्कर हो गई और दोनों गिर गए। हादसे में पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।