Fire Disaster in Jarwaliya Village Unknown Causes Lead to Destruction but Rain Saves the Day आग से चार घर जले, पांच बकरियों की मौत, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsFire Disaster in Jarwaliya Village Unknown Causes Lead to Destruction but Rain Saves the Day

आग से चार घर जले, पांच बकरियों की मौत

Shravasti News - अग्निकांड -जरवलिया गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग -बारिश शुरू हो जाने से जलने

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 16 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
आग से चार घर जले, पांच बकरियों की मौत

अग्निकांड -जरवलिया गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग -बारिश शुरू हो जाने से जलने से बच गया पूरा गांव श्रावस्ती, संवाददाता। जरवलिया गांव में आग में फूस के चार घर जलकर राख हो गए। वहीं पांच बकरियों की आग से झुलस कर मौत हो गई। तेज आंधी चलने से आग तेजी से बढ़ रही थी लेकिन बारिश शुरू होने से पूरा गांव जलने से बच गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के जरवलिया गांव में शुक्रवार दोपहर में अचानक अज्ञात कारणों से राधेश्याम पुत्र राम नरायन के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बगल के विश्राम पुत्र राधेश्याम, अरुण कुमार पुत्र पीताम्बर व अक्षय कुमार पुत्र पीताम्बर के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया और सभी घर धूं धूं कर जलने लगे।

साथ ही गांव में अफरा तफरी मच गई। वहीं तेज आंधी चलने से आग तेजी से फैल रही थी। आग की लपटों के आगे ग्रामीण बेबस दिखाई दिए। इस दौरान तेज बारिश होने लगी। इसके बाद बारिश व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पा लिया गया। जब तक आग बुझाने में सफलता मिली तब तक चारों घर जलकर राख हो गए। वहीं आग से विश्राम की पांच बकरियों की झुलसकर मौत हो गई। अग्निकांड की घटना के दौरान चारों व्यक्ति करैली सब्जी तोड़ने जंगल गए थे। लोगों का कहना है कि आंधी काफी तेज चल रही थी। यदि बारिश नहीं शुरू हो जाती तो पूरा गांव राख हो जाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।