Road Cuts Disconnect Villages in Jamunha Development Area Repairs Pending for 8 Years आठ साल पहले कटी थी सड़क,नहीं हुई मरम्मत, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsRoad Cuts Disconnect Villages in Jamunha Development Area Repairs Pending for 8 Years

आठ साल पहले कटी थी सड़क,नहीं हुई मरम्मत

Shravasti News - जमुनहा विकास क्षेत्र के नासिर गंज बाजार से लक्ष्मनपुर सेमरहनिया जाने वाली सड़क पांच स्थानों पर कट गई है। इससे आधा दर्जन गांवों का नासिरगंज से सीधा संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को 15 किलोमीटर का चक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 9 May 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
आठ साल पहले कटी थी सड़क,नहीं हुई मरम्मत

गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के नासिर गंज बाजार से लेकर लक्ष्मनपुर सेमरहनिया तक जाने वाली सड़क पांच जगह कट गई है। इससे आठ साल से आधा दर्जन गांवों के आने जाने का सीधा रास्ता बंद है। करीब 15 किलोमीटर का चक्कर काट कर घर पहुंचना पड़ता है। सड़क की मरम्मत कराने की मांग कई बार किया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नासिरगंज बाजार से लक्ष्मनपुर सेमरहनिया तक करीब सात किलोमीटर सड़क वर्ष 2017 में आई बाढ़ में पांच स्थानों पर पूरी तरह से बह गई थी। इस सड़क से धोबिहा, लक्ष्मनपुर, सेमरहनिया, पोंदिला, पोंदिली सहित आधा दर्जन गांवों को सीधे नासिरगंज बाजार से जोड़ती है।

सड़क पांच स्थानों पर कट जाने से इन गांवों का सीधा संपर्क नासिरगंज से कट गया और आठ साल बाद भी न तो सड़क की मरम्मत हुई और न ही रास्ता चालू हो सका। सड़क कट जाने के बाद इन गांवों में रहने वाले लोग करीब 15 किलोमीटर दूर का चक्कर लगा कर बोहरवा से होकर आने जाने को मजबूर हैं। कई बार हुए वादे लेकिन नहीं बनी सड़क इस सड़क के कट जाने के बाद से ग्रामीण लगातार सड़क मरम्मत की मांग करते रहे हैं। चुनाव के दौरान तो नेताओं ने वादे भी किए। लेकिन अब तक सड़क की स्थिति नहीं बदली और ग्रामीण परेशान हैं। सड़क मरम्मत के लिए पीडब्लूडी से भी मांग की गई। लेकिन बजट का अभाव बता कर हर बार टाल दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।