नहीं लगेगा बड़े पुरुष की मजार पर मेला
Shravasti News - श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली में हर साल जेठ मेले का आयोजन होता है, लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से इसे रद्द कर दिया गया है। प्रशासन ने बहराइच के सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर भी मेला...

श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली में स्थित बड़े पुरुष की मजार पर हर साल जेठ मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से मेले का आयोजन नहीं होगा। प्रशासन की ओर से मेला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों से संवाद कर यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले बहराइच के सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह में लगने वाले जेठ मेले के आयोजन को प्रतिबंधित किया जा चुका है। दिकौली में लगने वाले जेठ मेले में हजारों की संख्या में जायरीन बड़े पुरुष की मजार पर जियारत के लिए पहुंचते हैं। यहां गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज, बस्ती, कुशीनगर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर जनपदों के साथ ही बिहार राज्य के जिलों से जायरीन आते हैं।
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि सुरक्षा कारणों से किसी भी धर्म के ऐसे आयोजन जहां लोगों की भीड़ जुट सकती है। उनके आयोजनों की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।